Pakistan को भेजा आंतकियों ने संदेश, 'खत्म हो रहा है गोला-बारूद, जल्दी भेजो' | वनइंडिया हिंदी

2019-10-21 35

As normalcy is restored in Kashmir, the frustration of Pakistan is also increasing. Now that the Government of Pakistan has realized that nothing will be achieved by the cry of Kashmir on international forums. At the same time, due to the security measures India has done within Kashmir, the contact between the terrorists and their masters living across the border is completely broken. Apart from this, there is a shortage of ammunition available with the terrorists.

पाकिस्तान के द्वारा पिछले एक हफ्ते से बॉर्डर पर जारी गोलीबारी का जवाब भारतीय सेना ने दिया है. भारतीय सेना के जवानों द्वारा दिया गया ये जवाब इतना करारा था कि पाकिस्तान में अब हड़कंप मच गया है. इस बीच कश्मीर में जैसे जैसे सामान्य स्थिति बहाल होती जा रही है वैसे वैसे पाकिस्तान की हताशा भी बढ़ती जा रही है। अब जबकि पाकिस्तान सरकार को यह एहसास हो चुका है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का रोना रोने से भी कुछ हासिल नहीं होने वाला। साथ ही भारत ने कश्मीर के भीतर जिस तरह से सुरक्षा इतंजाम किये हैं उसकी वजह से भी यहां के आतंकियों और सीमा पार रहने वाले उनके आकाओं के बीच संपर्क पूरी तरह से टूटा हुआ है। अलावा आतंकियों के पास मौजूद गोला-बारूदों की कमी हो गई है।

#Pakistan #IndianArmy #GeneralBipinRawat